शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : सैटिन क्रेडिटकेयर, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, ओएनजीसी और अदाणी पावर

खबरों के कारण जो शेयर सोमवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें सैटिन क्रेडिटकेयर, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, ओएनजीसी और अदाणी पावर शामिल हैं।

महानगर गैस - कंपनी का तिमाही मुनाफा 17.9% की बढ़त के साथ 99.5 करोड़ रुपये रहा।
अल्केम लैब्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 58.3% की वृद्धि के साथ 137 करोड़ रुपये रहा।
सैटिन क्रेडिटकेयर - सैटिन क्रेडिटकेयर को 16.9 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चौथी तिमाही में इस बार 43 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
टेक महिंद्रा - टेक महिंद्रा का मुनाफा तिमाही आधार पर 845 करोड़ रुपये से घट कर 589.7 करोड़ रुपये रह गया।
सन फार्मा - सन फार्मा को जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 1,223.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
ओएनजीसी - ओएनजीसी जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में 4340.2 करोड़ रुपये के लाभ में रही।
रेमंड - कंपनी ने विस्तार योजना के लिए 350 करोड़ रुपये की योजना बनायी है।
टोरेंट फार्मा - टोरेंट फार्मा ने ब्राजील और जर्मनी में अपनी बिक्री पर ध्यान केंद्रित किया है।
जिंदल स्टील - कंपनी ने लेनदारों को 6 करोड़ शेयर आवंटित किये हैं।
अदाणी पावर - अदाणी पावर को चौथी तिमाही में 4,960.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)