हरियाणा सरकार ने डीएलएफ (DLF) को भेजा नोटिस

हरियाणा सरकार ने प्रमुख भारतीय रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ (DLF) को नोटिस भेजा है।

राज्य सरकार ने रियल एस्टेट (विनियमन और विकास) अधिनियम 2016 के तहत पंजीकरण के बिना अपनी परियोजनाओं का विज्ञापन करने के लिए डीएलएफ सहित 10 डेवलपरों को यह नोटिस जारी किया। बीएसई में डीएलएफ के शेयर ने 202.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 202.90 रुपये पर शुरुआत की। करीब 2 बजे यह डीएलएफ में 2.15 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 204.35 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2017)