शेयरों पर नजर (Stocks To Watch) : इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ऑयल और इंडियन होटल्स

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन ऑयल और इंडियन होटल्स शामिल हैं।

इन्फोसिस - कंपनी ने 13,000 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद का निर्णय लिया है।
आईसीआईसीआई बैंक - आईसीआईसीआई बैंक ने जमा ब्याज दर में 50 आधार अंकों की कटौती की।
लौरस लैब्स - यूएसएफडीए ने परवाडा में यूनिट 1 और 3 में एपीआई सुविधाओं का निरीक्षण किया।
एमआरपीएल - कंपनी डिबेंचरों के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
इंडियन होटल्स - इंडियन होटल्स ने राइट्स ईश्यू के जरिये 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।
जयप्रकाश असोसिएट्स - दो सावधि जमा धारकों ने कंपनी के खिलाफ एनसीएलटी में शिकायत की है।
गुजरात फ्लोरिन - रूस की रोजैटॉम आईनॉक्स के विंड टरबाइन उत्पादन कारोबार को खरीद सकती है।
इंडियन ऑयल - इंडियन ऑयल पारादीप रिफाइनरी के लिए ओडिशा सरकार के साथ टैक्स सॉप पर सौदा किया। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2017)