शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : गोदरेज कंज्यूमर, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और पावर ग्रिड

खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें गोदरेज कंज्यूमर, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और पावर ग्रिड शामिल हैं।

गोदरेज कंज्यूमर - कंपनी ने उपभोक्ताओं को जीएसटी का लाभ देते हुए कई उत्पादों के दाम घटाये।
भारती एयरटेल - टाटा टेलीसर्विसेज के उपभोक्ता एयरटेल नेटवर्क में शामिल होना शुरू करेंगे।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक को क्यूआईपी के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली।
हेल्थकेयर ग्लोबल - कंपनी 300 रुपये प्रति के भाव पर 11.66 लाख शेयर इश्यू करेगी।
करुर वैश्य बैंक - बैंक ने राइट्स इश्यू के जरिये 11.7 करोड़ शेयर आवंटित किये।
इंटरग्लोब एविएशन - एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया में समय लगने के कारण कंपनी 50 विमान खरीदने पर विचार कर रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - उच्च न्यायालय ने रिलायंस गैस मूल्य के मसले में जाँच पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है।
पावर ग्रिड - कंपनी को मोदी सरकार की बिजली योजनाओं में 25 अरब डॉलर के अवसर दिख रहे हैं।
मारुति सुजुकी - मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट कारों का पूरा उत्पादन गुजरात स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है।
आर्सेलर मित्तल - खबर है कि आर्सेलर मित्तल के एक दल ने एस्सार स्टील और भूषण स्टील के संयंत्रों का दौरा किया है।
यूबीआई - यूबीआई को 1,000 करोड़ रुपये का क्यूआईपी इश्यू लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गयी है।
आयशर मोटर्स - आयशर मोटर्स ने अपने नये वाहनों के जरिये ई-कॉमर्स कंपनियों को लक्ष्य बनाने की रणनीति चुनी है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)