रैम्को सिस्टम्स (Ramco Systems) को मिला फिलिपीनी कंपनी से ठेका

आज रैम्को सिस्टम्स (Ramco Systems) के शेयर में 2% से अधिक की तेजी दिख रही है।

फिलीपींस की एलबीसी एक्सप्रेस ने विश्व भर की शाखाओं में अपनी लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंख्ला को एकजुट और स्वचालित बनाने के लिए एंटरप्राइज सॉफ्टवेयर प्रदाता कंपनी को कई लाख डॉलर का ठेका दिया है। रैम्को सिस्टम्स के मोबाइल प्लेटफॉर्म फ्रेट-फॉर्वाडिंग के लिए मॉड्यूल्स, कोरियर नियोजन, रेटिंग तथा प्लानिंग शामिल हैं। इस खबर से ही कंपनी का शेयर ऊपर चढ़ा। बीएसई में रैम्को सिस्टम्स का शेयर 418.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 436.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 10.05 रुपये या 2.40% की बढ़त के साथ 428.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)