एयरटेल (Airtel) से जुड़ेंगे टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) के उपभोक्ता

इन्ट्रा सर्किल रोमिंग (आईसीआर) करार के तहत आज से टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) के उपभोक्ता भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा प्रदाता भारती एय़रटेल (Bharti Airtel) से जुड़ना शुरू करेंगे।

पहले समूह में यूपी (पश्चिम), बिहार और पश्चिम बंगाल के उपभोक्ता अपना नेटवर्क बदलेंगे, जबकि आने वाले कुछ सप्ताहों में सभी सर्किलों के उपभोक्ता इसी सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह उपभोक्ता एयरटेल नेटवर्क की सभी सुविधाओं का मौजूदा सिमों पर बिना रुके लाभ उठा सकेंगे। साथ ही इन्हें अपने मौजूदा योजनाओं/पैक लाभ के मुताबिक ही भुगतान करना होगा। भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज ने हाल ही में टाटा टेलीसर्विसेज और टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार का एयरटेल के साथ विलय करने के लिए एक समझौते किया है।
बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 498.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 501.00 रुपये पर खुला है। करीब 10.25 बजे यह 3.15 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 502.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)