बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को इसलिए मिली सेबी (SEBI) की मंजूरी

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने हरी झंडी दिखा दी है।

सरकारी बैंक को यह मंजूरी 3,000 करोड़ रुपये का क्यूआईपी (QIP) इश्यू लाने के लिए मिली है, जिसमें पूँजी जुटाने के लिए प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे। इसके बाद बीएसई में बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 202.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 205.40 रुपये पर खुला है। एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए करीब 10.35 बजे बैंक का शेयर 1.40 रुपये या 0.69% की बढ़त के साथ 204.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)