ट्रम्प प्रशासन ने की महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के नये संयंत्र की प्रशंसा

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) द्वारा अमेरिका के डेट्रॉइट में शुरू किये नये उत्पादन संयंत्र की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) के प्रशासन ने प्रशंसा की है।

23 करोड़ डॉलर की लागत से तैयार किये गये इस संयंत्र के संदर्भ में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए राज्य के कार्यवाहक उप-सहायक सचिव टॉम वाजदा (Tom Vajda) ने कहा कि यह भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और व्यापारिक साझेदारी की मिसाल है। महिंद्रा के इस संयंत्र से 250 नयी नौकरियाँ भी तैयार हुई है।
उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 1,429.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,425.05 रुपये पर खुला है। लाल रेखा के नीचे ऊतार-चढ़ाव के बीच करीब 10.55 बजे कंपनी का शेयर 2.40 रुपये या 0.17% की बढ़त के साथ 1,427.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)