नेस्ले (Nestle) और गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने घटाये उत्पादों के दाम

प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों नेस्ले (Nestle) और गोदरेज कंज्यूमर (Godrej Consumer) ने जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए अपने-अपने कई उत्पादों के दाम कम कर दिये हैं।

हाल ही में जीएसटी परिषद द्वारा विभिन्न वस्तुओं पर कर दरों में कटौती के बाद केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड ने करीब 100 कंपनियों को इसका लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए पत्र लिखा थ। नेस्ले ने इस बात पर अमल करते हुए किट-कैट चॉकलेट, मैगी नूडल्स और नैस्कैफे कॉफी की कीमतों में कटौती की। वहीं गोदरेज कंज्यमूर हेयर कलर, एयर फ्रेशनर, लिक्विड डिटर्जेंट और डियोड्रेंट उत्पादों में 7-10% तक घटाये। उधर बीएसई में नेस्ले का शेयर लाल निशान में 7,616.85 रुपये पर खुलने के बाद करीब सवा 11 बजे 7,620.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं गोदरेज कंज्यूमर हरे निशान में 965.00 रुपये पर खुलने के बाद 0.67% की मजबूती के साथ 960.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)