बायोकॉन (Biocon) ने पेश की नयी दवा, शेयर चढ़ा

भारत की सबसे बड़ी बायोफार्मास्यूटिकल कंपनी बायोकॉन (Biocon) ने एक नयी दवा पेश की है।

'क्राबेवा' नामक इस दवा का इस्तेमाल भारत में मेटास्टैटिक कोलोरेक्टल केंसर और फेफड़े, गुर्दा, गरदन, गर्भाशय तथा ब्रेन केंसर के मरीजों के इलाज में किया जाता है। क्राबेवा बायोकॉन के वैश्विक पोर्टफोलियो की ओर से भारत में लॉन्य किया गया दूसरा प्रमुख ऑन्कलॉजिक बायोसिमिलर उत्पाद है। इसके बाद बीएसई में बायोकॉन का शेयर 408.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 410.00 रुपये पर खुला और करीब पौने 11 बजे एक उछाल के साथ 419.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 8.30 रुपये या 2.03% की बढ़त के साथ 416.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)