थॉमस कुक (Thomas Cook) बेच रही है सहायक कंपनी में हिस्सेदारी

आज थॉमस कुक (Thomas Cook) की सहायक कंपनी क्वेस कॉर्प (Quess Corp) के शेयर में 7% से अधिक की कमजोरी आयी है।

दरअसल थॉमस कुक ऑफर-फोर-सेल के जरिये 600 करोड़ रुपये में क्वेस कॉर्प की 5.42% हिस्सेदारी बेच रही है। यह इश्यू गैर-खुदरा के निवेशकों के लिए केवल आज और खुदरा निवेशकों के लिए कल बाजार बंद होने के समय तक खुला रहेगा। इश्यू में 10 रुपये मूल कीमत के शेयरों के लिए 800 रुपये का फ्लोर प्राइस तय किया गया है। इश्यू के बाद थॉमस कुक की क्वेस कॉर्प में हिस्सेदारी 81.52% से घट कर 75.38% रह जायेगी। इसके बाद बीएसई में थॉमस कुक का शेयर 229.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 233.50 रुपये और क्वेस कॉर्प का शेयर 913.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 847.00 रुपये पर खुला। करीब 11.50 बजे थॉमस कुक 1.61% की मजबूती के साथ 233.60 रुपये और क्वेस कॉर्प 7.26% कमजोरी के साथ 846.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)