वीडियोकॉन (Videocon) का शेयर ऊपरी सर्किट पर

आज वीडियोकॉन (Videocon) का शेयर ऊपरी सर्किट पर पहुँच गया है।

दरअसल खबरों के अनुसार एनसीएलटी से दायरे से बाहर रहने के लिए वीडियोकॉन ने अपने लेनदार बैंकों के साथ मिल कर समाधान योजना बनायी है। खबर है कि कंपनी ने एक संकल्प योजना को अंतिम रूप दिया है, जिसमें ऋण से संबंधित काफी पुनर्रचना शामिल है, जिसे नवंबर के अंत तक कंपनी के उधारदाता स्वीकार कर सकते हैं। कंपनी पर दिसंबर 2015 की समाप्ति पर कुल 47,554 करोड़ रुपये का ऋण है। इसके लेनदारों में स्टेट बैंक प्रमुख है, जबकि इस सूची में पंजाब नेशनल बैंक, देना बैंक, सेंट्रल बैंक और आंध्रा बैंक भी शामिल हैं। बीएसई में वीडियोकॉन का शेयर 12.25 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज सीधे 12.85 रुपये के ऊपरी सर्किट के स्तर पर खुला। करीब 11 बजे भी यह 0.60 रुपये या 4.90% की बढ़त के साथ 12.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)