इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) को मिला ठेका, शेयर मजबूत

इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) को 119.73 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका भारत सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य और नगर निगम इंजीनियरिंग विभाग से अमृत प्रोजेक्ट के तहत जल आपूर्ति सुधार योजना के लिए मिला है, जिसकी अवधि 15 महीनों की है। उधर बीएसई में इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर 457.85 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 465.00 रुपये पर खुला और 476.60 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 7.15 रुपये या 1.56% की तेजी के साथ 465.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)