जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) की सहायक कंपनी को इसलिए मिला प्रमाण पत्र

आज जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) का शेयर 2% से अधिक मजबूत हुआ है।
दरअसल जेएम फाइनेंशियल की सहायक कंपनी जेएम फाइनेंशियल होम लोन्स को हाउसिंग फाइनेंस व्यापार के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक से पंजीकरण प्रमाण पत्र प्राप्त मिला। बीएसई में जेएम फाइनेंशियल का शेयर 151.80 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 152.55 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 158.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2.50 के आस-पास बजे कंपनी के शेयरों में 3.25 रुपये या 2.14% की मजबूती के साथ 155.05 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)