पीवीआर (PVR) के निदेशकों और प्रमोटरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

फिल्म मनोरंजन कंपनी पीवीआर (PVR) और इसके निदेशकों तथा प्रमोटरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है।

गुड़गाँव पुलिस ने सुशांत लोक फेज - 1 पुलिस स्टेशन में गुड़गाँव सिविल कोर्ट के निर्देश पर धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े के मामले में एफआईआर दर्ज की है। प्रमोटरों अजय बिजली, संजीव बिजली, निहारिका बिजली और अन्य 8 लोगों पर 820 करोड़ रुपये के शेयरों को मूल्य से अधिक दामों पर गैर-कानूनी तरीके से बेचने का आरोप है, जिससे गुड़गाँव स्थित रियल एस्टेट कंपनियों को नुकसान हुआ है। यह मामला ऐलान ग्रुप द्वारा कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाने से सामने आया, जिसने पुलिस को इस बाबत संबंधित लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। इस खबर से पीवीआर के शेयर में आज कमजोरी आयी है।
बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,347.50 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,340.00 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 1,300.00 तक गिरा। सवा 3 के आस-पास बजे कंपनी के शेयरों में 39.55 रुपये या 2.94% की गिरावट के साथ 1,307.95 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)