आरपीपी इन्फ्रा (RPP Infra) को मिला ठेका, शेयर चढ़ा

आरपीपी इन्फ्रा (RPP Infra) को केरल इन्फ्रास्ट्रक्चर ऐंड टेक्नोलॉजी फोर एजुकेशन से 83.7 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका उत्कृष्ट केंद्र के रूप में स्कूलों के अंतरराष्ट्रीय मानकों के स्तर पर आधुनिकीकरण के लिए मिला है। इसमें इन्फ्रा की सुविधाओं में सुधार का कार्य भी शामिल है। इस कार्य की अवधि 9 महीने है। इस खबर का आरपीपी इन्फ्रा के शेयर पर काफी अच्छा असर देखने को मिला है।
बीएसई में आरपीपी इन्फ्रा का शेयर 268.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 266.00 रुपये पर खुला, मगर कमजोर नतीजों की वजह से 277.50 रुपये तक चढ़ा। इसके बाद करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 5.85 रुपये या 2.18% की बढ़ोतरी के साथ 274.75 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)