स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) को हुआ 7,718 करोड़ रुपये का घाटा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) या एसबीआई को वित्त वर्ष 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही में 7,718.17 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

इसके मुकाबले बैंक को 2016-17 की समान अवधि में 2,814.82 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। गौरतलब है कि एसबीआई को इतना घाटा प्रोविजन और एनपीए बढ़ने से हुआ है। एसबीआई के प्रोविजन 139.3% की जोरदार वृद्धि के साथ 28,096 करोड़ रुपये, सकल एनपीए 6.90% से बढ़ कर 10.91% और शुद्ध एनपीए 3.71% के मुकाबले 5.73% हो गयी।
हालाँकि साल दर साल आधार पर ही एसबीआई की कुल आमदनी 57,720.07 करोड़ रुपये के मुकाबले 15.10% बढ़ कर 66,436.06 करोड़ रुपये रही, जबकि शुद्ध ब्याज आमदनी 5.2% घट कर 19,974 करोड़ रुपये रह गयी। इसके अलावा एसबीआई के ऋण आवंटन 23.2% बढ़ कर 19.35 लाख करोड़ रुपये और प्रावधान कवरेज अनुपात (पीसीआर) आधार पर 65.9% से बढ़ कर 66.17% रहा।
उधर जबरदस्त घाटे के बावजूद एसबीआई का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई में एसबीआई का शेयर 245.10 रुपये के पिछले बद भाव की तुलना में 244.30 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 259.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में बैंक का शेयर 9.05 रुपये या 3.69% की मजबूती के साथ 254.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 मई 2018)