मद्रास उच्च न्यायालय ने लगायी वेदांत (Vedanta) की विस्तार योजना पर रोक

मद्रास उच्च न्यायालय ने वेदांत (Vedanta) के तूतीकोरिन संयंत्र की क्षमता विस्तार योजना पर रोक लगा दी है।

कंपनी को इस योजना के वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद थी। वेदांत के इस संयंत्र के खिलाफ तीन महीने से तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं, जो मंगलवार को हिंसक हो गये। प्रदूषण के कारण इस संयंत्र को बंद करने की माँग करने वाले प्रदर्शनकारियों में से कल 9 लोगों की पुलिस गोलीबारी मौत भी हो गयी।
तमिलनाडु प्रदूषण बोर्ड से अनापत्ति मंजूरी न मिलने के कारण वेदांत का यह संयंत्र 27 मार्च से बंद है। तमिलनाडु प्रदूषण बोर्ड ने पर्यावरण संबंधी नियमों का पालन न करने के कारण इस संयंत्र के लिए कंपनी का लाइसेंस रद्द कर दिया है। इस संयंत्र के संबंध में प्रदूषण बोर्ड अगली सुनवाई 06 जून को करेगा।
बीएसई में वेदांत का शेयर 269.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 264.00 रुपये पर खुला और सत्र के बीच में 253.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.25 बजे वेदांत के शेयरों में 11.50 रुपये या 4.27% की कमजोरी के साथ 257.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 23 मई 2018)