टाटा स्टील (Tata Steel) ने शुरू किया कलिंगनगर स्टील संयंत्र के दूसरे चरण का निर्माण

टाटा स्टील (Tata Steel) ने शुक्रवार से अपने कलिंगनगर स्टील संयंत्र के दूसरे चरण का निर्माण शुरू कर दिया है।

हालिया अधिग्रहणों के बावजूद टाटा स्टील ने अपनी विस्तार प्रतिबद्धता के लिहाज से 23,500 करोड़ रुपये की परियोजना शुरू कर दी है। इस संयंत्र के जरिये कंपनी मोटर वाहन, पाइपलाइन, जहाज निर्माण, पीली वस्तुएं तथा तेल-गैस क्षेत्रों में बेहतर सेवा पर ध्यान देगी। इसमें पहले से ही सोलर पैनल के लिए स्टील और नये कुशल ईंधन वाहनों के लिए एचएस 800 ग्रेड स्टील का उत्पादन हो रहा है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में टाटा स्टील का शेयर 2.25 रुपये या 0.40% की मजबूती के साथ 560.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 747.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 473.78 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 23 जून 2018)