शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा पावर, टेक महिंद्रा, एसबीआई, भारती इन्फ्राटेल और श्रेई इन्फ्रा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा पावर, टेक महिंद्रा, एसबीआई, भारती इन्फ्राटेल और श्रेई इन्फ्रा शामिल हैं।

फीनिक्स मिल्स - फीनिक्स मिल्स की सहायक कंपनी ने इंदौर में मॉल का अधिग्रहण किया।
टाटा पावर - टाटा पावर को एसईजेड बीओए की ओर से रक्षा औद्योगिक लाइसेंस मंजूरी मिली।
देना बैंक - बैंक ने 1,800 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।
बॉम्बे डाइंग - कंपनी ने संयुक्त उद्यम में अतिरिक्त 52.11% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया।
भारती इन्फ्राटेल - पंकज मिगलानी ने कंपनी के सीएफओ पद से इस्तीफा दिया। एस बालासुब्रमण्यम उनकी जगह लेंगे।
सद्भाव इंजीनियरिंग - कंपनी ने 170 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटन को हरी झंडी दिखायी।
गोवा कार्बन - रखरखाव के लिए अस्थायी तौर पर बिलासपुर संयंत्र बंद किया।
टेक महिंद्रा - एनसीएलटी ने सॉफजेन इंडिया के टेक महिंद्रा के साथ विलय को मंजूरी दी।
श्रेई इन्फ्रा - संदीप सुल्तानिया को कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया गया।
संधार टेक - ताइवान की व्हेटरॉन इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ संयुक्त उद्यम करार किया।
एसबीआई - अरिजीत बसु बैंक के नये प्रबंध निदेशक होंगे।
सिम्फनी - ऑस्ट्रेलिया की क्लाइमेट टेक में 95% हिस्सेदारी खरीदने के लिए करार किया। (शेयर मंथन, 25 जून 2018)