शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बजाज फिनसर्व, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी शामिल हैं।

तिमाही नतीजे आज - विप्रो, बजाज ऑटो, अतुल, बाटा, एमसीएक्स इंडिया, सीएट, हैवेल्स, नाल्को, एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस, जी मीडिया, जस्ट डायल, एलऐंडटी फाइनेंस
बजाज फिनसर्व - कंपनी का मुनाफा 41% की बढ़त के साथ 825 करोड़ रुपये रहा।
हैटसन एग्रो - पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 35.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 37.85 करोड़ रुपये रहा।
जेएसडब्ल्यू स्टील - एनसीएलटी ने मोनेट इस्पात के लिए जेएसडब्लू स्टील-एआईओएन की प्रस्ताव योजना को मंजूरी दे दी।
एबीबी इंडिया - कंपनी ने 35.8% की बढ़त के साथ अप्रैल-जून तिमाही में 102.1 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
हिंडाल्को - कंपनी के बोर्ड ने एलर्सिस के अधिग्रहण के लिए कोई विचार नहीं किया है।
जेके पेपर - एनसीएलटी ने सिरपुर पेपर मिल्स के लिए कंपनी की 371 की निविदा मंजूर की।
फोर्टिस हेल्थकेयर - 13 अगस्त को कंपनी एजीएम में आईएचएच को हिस्सेदारी बेचने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
मारुति सुजुकी - कंपनी ने एक्स्टार उत्पादों का विस्तार किया। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2018)