इन्फोसिस (Infosys) ने छुआ 52 हफ्तों का शिखर

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) के शेयर ने 52 हफ्तों का शिखर छुआ है।

कंपनी कोलकाता में बंगाल सिलिकॉन वैली में नया सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट केंद्र स्थापित करेगी। इन्फोसिस ने 50 एकड़ में फैले केंद्र की स्थापना का कार्य शुरू भी कर दिया है, जो सभी वैधानिक मंजूरी प्राप्त करने के बाद 15 महीनों के भीतर तैयार होगा। इन्फोसिस केंद्र के पहले चरण के निर्माण में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। गौरतलब है कि इससे 1,000 इंजीनियरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसी खबर से कंपनी के शेयर में मजबूती आयी है।
1,409.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले इन्फोसिस का शेयर 1,410.35 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी उठापटक के बाद साढ़े 10 बजे इसमें मजबूती आनी शुरू हुई और यह 1,424.00 रुपये के 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा। करीब 11.35 बजे इन्फोसिस के शेयरों में 8.95 रुपये या 0.63% की बढ़त के साथ 1,418.40 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)