पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने किया एमसीएलआर (MCLR) में इजाफा

पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने अपनी एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों तक की बढ़ोतरी कर दी है।

बैंक की एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक महीने के लिए 8.00% के मुकाबले 8.05%, तीन महीनों के लिए 8.20% की तुलना में 8.25%, एक साल के लिए 8.60% के बजाय 8.70% और तीन साल के लिए 8.80% के मुकाबले 8.90% होगी। हालाँकि बैंक ने ओवर्नाइट के लिए 7.90% और 6 महीनों के लिए 8.40% एमसीएलआर ही बरकरार रखी है।
एमसीएलआर में बढ़ोतरी से बैंक के शेयर भाव में कोई विशेष उतार-चढ़ाव नहीं आया है। 29.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले पंजाब ऐंड सिंध बैंक का शेयर 30.10 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 30.15 रुपये और 29.70 रुपये के दायरे में रहा है। करीब 2.30 बजे बैंक के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.17% की हल्की गिरावट के साथ 29.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2018)