भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने किया इक्विटी शेयरों का आवंटन

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।

कंपनी ने विभिन्न कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत ऑप्शनों का इस्तेमाल करने वाले कर्मियों को 10 रुपये प्रति वाले 1,79,195 इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं। भारत फाइनेंशियल द्वारा आज आवंटित किये गये शेयर कंपनी के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
दूसरी तरफ बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 1,217.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,214.00 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 1,220.75 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि सत्र के आखरी मिनटों में 1,211.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में कंपनी का शेयर 3.95 रुपये या 0.32% की हल्की कमजोरी के साथ 1,213.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2018)