शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अपोलो टायर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, टीवीएस मोटर, रिलायंस इन्फ्रा और एचसीएल टेक

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अपोलो टायर्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, टीवीएस मोटर, रिलायंस इन्फ्रा और एचसीएल टेक शामिल हैं।

अपोलो टायर्स - बाढ़ के कारण केरल में कंपनी के दो संयंत्रों में उत्पादन बाधित हुआ है।
इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स - कंपनी ने 4,85,26,861 इक्विटी शेयर आवंटित किये।
बैंक ऑफ बड़ौदा - पीएस जयकुमार के बैंक में बतौर एमडी और सीईओ कार्यकाल को बढ़ाया जा सकता है।
रूंगटा इरिगेशन - कंपनी के सीएफओ नितिन धवन ने इस्तीफा दिया।
टीवीएस मोटर - यूरोपैसिफिक ग्रोथ फंड ने टीवीएस मोटर के 34,06,733 शेयर बेच दिये।
टीमलीज सर्विसेज - फ्रेंक्लिन टेम्पलेटन इन्वेस्टमेंट फंड ने कंपनी के 4,82,400 शेयर खरीदे।
न्यूजेन सॉफ्टवेयर - बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने न्यूजेन सॉफ्टवेयर के 9,70,130 शेयर बेचे।
रिलायंस इन्फ्रा - अनिल अंबानी ने राहुल गाँधी के राफेल करार आरोप पर सफाई दी।
एचसीएल टेक - कंपनी ने 31 अगस्त को शेयरों की वापस खरीद के लिए बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया।
जेएमसी प्रोजेक्ट - कंपनी का बोर्ड 24 अगस्त को डिबेंचर जारी करने पर विचार करेगा।
एफडीसी - कंपनी को औरंगाबाद संयंत्र के लिए यूएसएफडीए से 8 टिप्पणियाँ मिलीं। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)