जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने मिलाया हाथ

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) से साझेदारी की है।

मेगा कंटेंट साझेदारी के तहत दोनों कंपनियाँ मिल कर देश में डिजिटल / ओटीटी वीडियो सामग्री पारिस्थितिक तंत्र का विस्तार करेंगी। स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या और हाई स्पीड डेटा सेवाओं के विस्तार के बीच इस साझेदारी का लक्ष्य का नये करोड़ों उपभोक्ताओं को डिजिटल सामग्री प्लेटफॉर्म पर लाना है।
करार के अनुसार अगले तीन वर्ष तक एयरटेल के उपभोक्ता जी एंटरटेनमेंट के प्रीमियम कंटेंट का आनंद ले सकेंगे, जिसमें टीवी शो, ओरिजिनल सीरीज और फिल्में शामिल हैं। साथ ही वे जी5 ऐप्प के खास डिजिटल कंटेंट की भी सुविधा प्राप्त कर सकेंगे, जिनमें वीडियो ऑन डिमांड, म्यूजिक वीडियो, किड शोज और प्ले शामिल हैं।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 370.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 368.00 रुपये पर खुल कर 10.35 बजे के करीब 1.95 रुपये या 0.53% की गिरावट के साथ 368.45 रुपये पर है। वहीं जी एंटरटेनमेंट का शेयर 3.25 रुपये या 0.64% की वृद्धि के साथ 509.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2018)