यूएसएफडीए ने किया बायोकॉन (Biocon) के संयंत्र का परीक्षण

दवा नियामक यूएसएफडीए ने बायोकॉन (Biocon) के बेंगलुरु में स्थित संयंत्र का परीक्षण किया है।

यूएसएफडीए ने 17 से 21 सितंबर तक संयंत्र का परीक्षण करने के बाद इस मामले में कोई भी टिप्पणी जारी नहीं की है।
दूसरी तरफ बीएसई में बायोकॉन का शेयर 676.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 689.95 रुपये पर खुल कर शुरुआती सत्र में 696.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर इसके बाद आयी गिरावट यह 661.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला भी है। 3 बजे के करीब बायोकॉन के शेयरों में 6.20 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 669.90 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 24 सितंबर 2018)