चौथी तिमाही में डाबर इंडिया का मुनाफा 16.5% बढ़ा

डाबर इंडिया ने कल चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे में 16.5% की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

डाबर इंडिया का मुनाफा 301 करोड़ रुपये से बढ़कर 350 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में % की मामूली बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की आय 2678 करोड़ रुपये से बढ़कर 2810 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी के कामकाजी मुनाफे में % की वृद्धि देखने को मिली है। कामकाजी मुनाफा 410 करोड़ रुपये से बढ़कर 466 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। मार्जिन के मोर्चे पर भी कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्जिन 15.3% से बढ़कर 16.6% के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी ने 2.75 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। चौती तिमाही ने FMCG कारोबार वॉल्यूम ग्रोथ 4.2% रहा है। डाबर इंडिया का शेयर शुक्रवार को 1.23% चढ़ कर 531.75 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ है।

 

(शेयर मंथन, 3 मई 2023)