चौथी तिमाही में महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस का मुनाफा 9.5% गिरा

महिंद्रा ग्रुप की एनबीएफीसी (NBFC) कंपनी एमऐंडएम (M&M) फाइनेंस ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। एमऐंडएम फाइनेंस का मुनाफा 9.5% गिरा है।

एमऐंडएम फाइनेंस का मुनाफा 684.1 करोड़ रुपये से गिर कर 619 करोड़ रुपये हो गया है। ब्याज से शुद्ध आय यानी एनआईआई (NII) में 13.2% की बढ़ोतरी देखने को मिली। एनआईआई 1600.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 1812 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी का सकल एनपीए यानी ग्रॉस एनपीए 3.97% से घटकर 3.4% के स्तर पर आ गया है। वहीं शुद्ध एनपीए यानी नेट एनपीए में गिरावट देखने को मिली है और यह 1.52% से घटकर 1.28% दर्ज हुआ है। शुद्ध ब्याज मार्जिन 6.8% से बढ़कर 7.1% हो गया है। कंपनी का रिटर्न ऑन एसेट 2.1% से बढ़कर 2.2% के स्तर पर पहुंच गया है। एमऐंडएम (M&M) फाइनेंस का एयूएम यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। एयूएम 24% की बढ़ोतरी के साथ 1.02 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। हाल ही में कंपनी ने मिजोरम के एक शाखा में धोखाधड़ी की बात की जानकारी एक्सचेंज को दी थी। कंपनी ने नतीजों में इस बात का जिक्र करते हुए मुनाफे पर 135.9 करोड़ रुपये के असर की बात कही है। कंपनी ने इस रकम के लिए एकमुश्त प्रोविजन किया है। कंपनी ने 6.3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.57% चढ़ कर 266.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 5 मई 2024)