भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6.25% रेपो रेट रखी बरकार

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के दौरान रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

रेपो दर वह दर है जिस पर अन्य बैंक, केंद्रीय बैंक से उधार लेते हैं। यह अब चौथी बार लगातार अपरिवर्तित रही है। एमएसएफ दर और बैंक दर प्रत्येक 6.5% पर अपरिवर्तित रखी गयी हैं। हालाँकि, आरबीआई ने वैधानिक नकदी अनुपात (एसएलआर) में 50 आधार अंकों की कटौती करके इसे 20% कर दिया है, जो 24 जून से प्रभावी होगा। जानकारों का मानना है कि गृह ऋण लेने वाले अभी भी होम लोन दरों में कटौती की उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि अप्रैल में भी आरबीई के रेपो रेट न घटाने के बावजूद कई होम लोन प्रदाता कंपनियों ने दरें घटायीं थीं। इसके अलावा केंद्रीय बैंक ने रिवर्स रेपो रेट को भी 6% बरकरार रखा है। (शेयर मंथन, 07 जून 2017)