कच्चे तेल के दाम में गिरावट के कारण विमानन शेयरों में तेजी

कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत 7 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच गयी है।

इससे भारतीय विमानन कंपनियों के शेयरों में तेजी आयी है। करीब सवा 11 बजे ग्लोबल वेक्ट्रा के शेयर में 16.33%, स्पाइसजेट के शेयर में 1.85%, इंटरग्लोब एविएशन के शेयर में 3.43% और जेट एयरवेज के शेयर में 1.69% की बढ़त है। इससे पहले बुधवार को इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी ने जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक तेल की अधिपूर्ति 2017 में जारी रहेगी। इसी रिपोर्ट का नकारात्मक असर तेल की कीमत पर पड़ा और इसमें 3.87% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 15 जून 2017)