गुरुवार 13 जुलाई : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) आज पहली बार 32,000 के ऊपर बंद हुआ। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स 232.56 अंक या 0.73% की मजबूती के साथ 32,037.38 पर रहा।

इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 75.60 अंक या 0.77% की मजबूती के साथ 9,891.70 पर बंद हुआ।
कारोबारी साल 2017-18 की पहली तिमाही में बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) का शुद्ध मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के 52.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.32% बढ़ कर 54.97 करोड़ रुपये रहा है।
देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) के जरिये पैसे भेजने की अपनी सेवाओं पर शुल्क 75% तक कम कर दिये हैं। ये बदलाव 15 जुलाई से लागू हो जायेंगे।
केंद्र सरकार अब ऐसे लोगों की पहचान करेगी, जिन पर कर देयता (Tax liability) तो बनती है, लेकिन वे कर दे नहीं रहे हैं। इसके लिए सरकार खास तौर पर छोटे शहरों पर ध्यान देगी।
प्रीमियम वर्ग के यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नयी ऑक्टाविया कार पेश करने की घोषणा की, जिसकी कीमत 22.89 लाख रुपये तक है।
कारोबारी साल 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 5,950 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही के 6,318 करोड़ रुपये से 5.82% कम है।
दिल्ली सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जीएसटी पर व्यापारियों की परेशानियाँ दूर करने के लिए वह 6 मोबाइल हेल्प वैन चलायेगी।
योगगुरु और पतंजलि के संस्थापक बाबा रामदेव ने सिक्योरिटी एजेंसी सर्विस के क्षेत्र में अपने कदम रख दिये हैं। इसके अलावा, बाबा रामदेव के ब्रांड पतंजलि ने भारत के शीर्ष 10 प्रभावशाली ब्रांडों में जगह बनायी है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2017)