सोमवार 14 अगस्त : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

मुंबई उच्च न्यायालय ने संकटग्रस्त सहारा समूह की महाराष्‍ट्र स्थित एंबी वैली रिजॉर्ट सिटी को सार्वजनिक नीलामी के लिए जारी कर दिया है। एंबी वैली के आधिकारिक लिक्विडेटर ने नीलामी के लिए आरक्षित मूल्य 37,392 करोड़ रुपये तय किया है।

कच्चे तेल और सोने का आयात बढ़ने की वजह से जुलाई 2017 में देश का व्यापार घाटा (Trade Deficit) बढ़ कर 11.44 अरब डॉलर रहा है। देश का निर्यात जुलाई माह में 3.94% बढ़ कर 22.54 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 15.42% बढ़ कर 34 अरब डॉलर रहा।
लगातार पाँच दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी वापस लौटी। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 235.44 अंक या 0.75% की उछाल के साथ 31,449.03 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 83.35 अंक या 0.86% की मजबूती के साथ 9,794.15 पर रहा।
अप्रैल-जून 2017 में अधिक आय होने के कारण ग्रासिम इंडस्ट्रीज (Grasim Industries) का शुद्ध मुनाफा साल-दर-साल 9.5% बढ़ कर 1,248.1 करोड़ रुपये रहा है।
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) को कारोबारी साल 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में 853 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। यह लगातार तीसरी ऐसी तिमाही है, जब बैंक को घाटा सहना पड़ा है। बैंक को साल 2016-17 की पहली तिमाही में 241 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कारोबारी साल 2017-18 की अप्रैल-जून तिमाही में अपोलो हॉस्पिटल्स (Apollo Hospitals) का मुनाफा साल-दर-साल 51.2% की गिरावट के साथ 72.1 करोड़ रुपये से घट कर 35.2 करोड़ रुपये रह गया है।
एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के मुख्य वित्त अधिकारी पी. बी. बालाजी (P. B. Balaji) ने इस्तीफा दे दिया है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2017)