भारतीय कंपनियों ने जुलाई-सितंबर तिमाही में जुटाये 3.24 लाख करोड़ रुपये

बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नये आँकड़ों के अनुसार 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय कंपनियों ने कॉर्पोरेट बॉन्ड के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिये करीब 3.24 लाख करोड़ रुपये जुटाये।

पिछले साल की समान अवधि में भारतीय कंपनियों द्वारा बॉन्ड माध्यम से जुटाये गये 3.1 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले यह रकम 4% अधिक है। कंपनियों ने यह धन विशेष रूप से व्यापार योजनाओं के विस्तार, रिटायर ऋण और कार्यशील पूँजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए हासिल किया। संख्या की दृष्टि से समीक्षाधीन अवधि में चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1,459 इश्यू रहे, जो पिछले कारोबारी साल की पहली छमाही में 1,869 रहे थे। वहीं जानकार वित्त वर्ष 2017-18 में उच्च अंतर्वाह का कारण अस्थिर इक्विटी मार्केट को बता रहे हैं। (शेयर मंथन, 11 अक्टूबर 2017)