सोमवार 11 दिसंबर : बड़ी कारोबारी सुर्खियाँ (Top Business News)

सरकार द्वारा प्रस्तावित एक कानून के मसौदे के बारे में भ्रम को साफ करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने कहा है कि सरकार ग्राहकों की जमा राशि की पूरी तरह रक्षा करेगी।

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (SIAM) के मुताबिक, नवंबर में कारों की घरेलू बिक्री 4.49% बढ़ कर 1,81,395 रही, जबकि नवंबर 2016 में घरेलू बाजार में 1,73,607 कारों की बिक्री हुई थी।
केंद्रीय वित्‍त एवं कॉरपोरेट मामलों के मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि वैश्विक स्‍तर पर आर्थिक सुस्‍ती के बावजूद भारत में विकास की गति आकर्षक है।
1985 बैच के कर्नाटक कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला (Pradeep Singh Kharola) ने सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का पद भार सँभाल लिया है।
सरकारी कंपनी गेल (GAIL) वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान अमेरिका से 50 लाख टन द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) का आयात करेगी।
मर्सिडीज इंडिया के सीईओ रोनाल्ड फोल्गर (Ronald Folger) ने कहा है कि डीजल कारों की तुलना में बिजली से चलने वाली कारें अधिक प्रदूषण फैला सकती है।
दिग्गज सीमेंट उत्पादक कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) राजस्थान के पाली में एक नया संयंत्र स्थापित करेगी।
रोजमर्रा के उपयोग का सामान बनाने वाले कंपनी कोलगेट पॉमोलिव (Colgate Palmolive) ने चालू वित्त वर्ष के लिए दूसरे अंतरिम लाभांश की घोषणा कर दी है। कंपनी 4 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश का भुगतान करेगी।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की वृद्धि का ऐलान किया है। टाटा मोटर्स के वाहनों की बढ़ी हुई कीमतें जनवरी 2018 से लागू होंगी।
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने पूर्वोत्तर भारत में 2,000 टावरों की स्थापना के लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड (Universal Service Obligation Fund) के साथ समझौता किया है।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग (IL&FS Engineering) को सरकारी कंपनी गेल (GAIL) से 216 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
सोमवार को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 205.49 अंक या 0.62% की मजबूती के साथ 33,455.79 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी (Nifty) 56.60 अंक या 0.55% की बढ़त के साथ 10,322.25 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)