थोक महँगाई दर (WPI) 6 महीनों के निचले स्तर पर

दिसंबर 2017 की तुलना में जनवरी 2018 में थोक महँगाई दर (Wholesale Inflation) में काफी गिरावट दर्ज की गयी।

इसका मुख्य कारण सब्जियों में महंगाई बरकरार रहने के बावजूद खाद्य पदार्थों की महँगाई दर में आयी गिरावट है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से आज जारी आँकड़ों के अनुसार मासिक थोक मूल्‍य सूचकांक (WPI) पर आधारित मुद्रास्‍फीति या महँगाई दर जनवरी 2017 में 4.26% के मुकाबले जनवरी 2018 में 2.84% रह गयी, जो कि दिसंबर 2017 में 3.58% थी। इससे पहले थोक महंगाई दर का निचला स्तर जुलाई में 1.88% रहा था। खाद्य वस्तुओं की महँगाई दर दिसंबर 2017 में 4.72% से घट कर जनवरी 2018 में 3% रह गयी। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)