मौसम विभाग (IMD) ने की सामान्य मॉनसून (Monsoon) की भविष्यवाणी

स्काईमेट (Skymet) के बाद अब भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने भी इस साल मॉनसून सामान्य रहने की भविष्यवाणी कर दी है।

मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून लंबी अवधि के औसत का 97% रहने की संभावना है। यदि मॉनसून के चार महीनों के दौरान होने वाली बारिश की मात्रा लंबी अवधि के औसत की तुलना में 96% से 104% के दायरे में रहती है तो इसे सामान्य मॉनसून माना जाता है। लंबी अवधि का औसत 50 वर्षों का लिया जाता है, जो 89 सेंटीमीटर है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बार मॉनसून सामान्य रहने को लेकर वह आश्वस्त है।
यह खबर न केवल किसानों को, बल्कि केंद्र सरकार को भी राहत पहुँचाने वाली है, क्योंकि यह अगले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले का मॉनसून होगा। इस दौरान एक अच्छी बरसात से खरीफ की फसल अच्छी होने की उम्मीद रहेगी, जिससे किसानों की खुशहाली के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि ग्रामीण खपत बढ़ने की रफ्तार अच्छी रहेगी। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2018)