भारत 2030 तक बन सकता है 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने मंगलवार को कहा कि भारत में इतनी क्षमता है कि यह साल 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है।

नयी दिल्ली में एक समिट को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि निरंतरता के साथ आठ प्रतिशत की वृद्धि और डॉलर के मुकाबले रुपये के एक रुपये प्रति वर्ष की दर से डीवैल्यूएशन से भारत इस लक्ष्य तक पहुँच सकता है। वित्तीय प्रबंधन के मसले पर गर्ग ने कहा कि हालाँकि यह चुनावी वर्ष है, लेकिन इसके बावजूद वित्तीय स्थिति को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जतायी कि भारत जल्दी ही तीन प्रतिशत वित्तीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लेगा और यह अधिक स्थायी होगा। गर्ग ने यह भी बताया कि टैक्स टू जीडीपी अनुपात में बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 20 जून 2018)