राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और केरल में विभिन्न जगहों पर भारी बारिश की संभावना - स्काईमेट (Skymet)

मौसम भविष्यवक्ता एजेंसी स्काईमेट (Skymet) के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और केरल में अलग-अलग स्थानों पर भारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की उम्मीद है।

वहीं कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और मेघ गर्जन की संभावना है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किया गया मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान केरल के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम के साथ एक-दो जगहों पर मूसलाधार बारिश हुई। पुकोट में बुधवार को 8:30 बजे से 24 घंटे की अवधि में 471 मिमी बारिश दर्ज की गयी। वहीं कोडागु में 140 मिमी, पुनालुर में 66 मिमी, तिरुवनंतपुरम में 56 मिमी और अलप्पुज्जह में 51 मिमी बारिश देखी गयी। मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। इसके अलावा अलवर में 61 मिमी, जबलपुर में 37 मिमी, होशंगाबाद में 33 मिमी और पचमढ़ी में 32 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
साथ ही कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड, गुजरात और राजस्थान के कुछ हिस्सों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गयी। हालाँकि देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून कमजोर रहा।
देश भर में बने मौसमी सिस्टम
उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र अब निम्न दबाव के क्षेत्र में कमजोर हो गया है और वर्तमान में पूर्वी मध्य प्रदेश पर देखा जा सकता है। मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से पूर्व-केंद्रीय बंगाल की खाड़ी तक उत्तरी मध्य प्रदेश, निम्न दबाव वाले क्षेत्र, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से होते हुए फैली हुई है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र जम्मू-कश्मीर और इसके आस-पास के इलाकों पर चिह्नित है। दक्षिण-पूर्व राजस्थान पर एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा सकता है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2018)