रखें नजर: ओएनजीसी (ONGC), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), भारती एयरटेल (Bharti Airtel)..

ओएनजीसी (ONGC): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 132% बढ़कर 7083  करोड़ रुपये हो गया।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 18% घटकर 565 करोड़ रुपये रह गया।
भारती एयरटेल (Bharti Airtel), आइडिया (Idea): सरकार ने एक सर्किल में 4.4 मेगा हर्ट्ज से ज्यादा 2 जी स्पेक्ट्रम से ज्यादा पर बाजार भाव पर स्पेक्ट्रम की कीमत वसूलने का फैसला किया है।
जेपी एसोसिएट्स (JP Associates): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 126% बढ़कर 233 करोड़ रुपये हो गया।
इमामी (Emami): कंपनी ने मिस्र की फार्मा डर्म एसएई में 90% हिस्सेदारी ख़रीद ली है।
प्रॉक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble): तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 40% घटकर 45 करोड़ रुपये रह गया।
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स (Gujrat State Fertilisers): अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 101% बढ़कर 229 करोड़ रुपये हो गया।
सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering ): तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 87% बढ़कर 26 करोड़ रुपये हो गया।
कमदगिरी फैशन (Kamadgiri Fashion): कंपनी ने राइट्स इश्यू के जरिए रक़म जुटाने का फैसला किया है।
आज के कारोबार में इन कंपनियों के कारोबार पर नजर रखें। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2011)