अमेरिकी बाजार में गिरावट, डॉव जोंस 40 अंक नीचे

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गयी।

कल अमेरिकी बाजार में फोन कंपनियों, बैंकों और सामग्रियों के शेयरों में बड़ी गिरावट आयी, जबकि प्रौद्योगिकी शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गयी। कल समाप्त हुए सप्ताह में डॉव जोंस में 1.9%, नैस्डैक में 2.3% और एसऐंडपी में 1.5% की मजबूती दर्ज की गयी, जबकि चालू वर्ष में अब तक इन सूचकांकों में क्रमश: 6%, 12.3% और 6.5% की बढ़त आ चुकी है।
शुक्रवार को डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 40.82 अंक (0.19%) गिर कर 20,940.51 पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) सपाट 6,047.61 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में भी 4.57 अंक (0.19%) की मामूली कमजोरी आयी और यह 2,384.20 पर बंद हुआ। इसके अलावा कल अमेरिकी बाजार में कच्चे तेल के भाव में 0.73% की बढ़त आयी और डब्लूटीआई क्रूड 49.33 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं कल यूरोपीय बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन 29 अप्रैल 2017)