एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) में 910-920 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 1,000-1,020 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 850 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 13 अक्टूबर को एचसीएल टेक का शेयर 926.50 रुपये पर बंद हुआ। 15 नवंबर 2016 को यह शेयर 736 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 13 अक्टूबर 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 936 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 855.17 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि यह 2 सालों तक 710-880 रुपये के स्तरों के बीच झूलता (कंसोलिडेशन) रहा और इन्हीं स्तरों से ब्रेकआउट करके निकल गया। इस कारण एचसीएल के ऊपर चढ़ने की क्षमता काफी मजबूत है। इसके अलावा आरएसआई और एमएसीडी जैसे संकेतक भी इसमें खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2017)