सेंसेक्स और निफ्टी पहुँचे नये रिकॉर्ड स्तर पर

बाजार में दिवाली सप्ताह की जोरदार शुरुआत हुई, जिससे सेंसेक्स और निफ्टी नये उच्चतम स्तरों पर पहुँच गये हैं।

एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुझानों के अलावा बाजार को बैंक शेयर चमका रहे हैं। सेंसेक्स ने इससे पूर्व करीब 11 हफ्ते पहले सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुआ था। आज निफ्टी 10,167.45 पर शुरुआत के बाद करीब 10 बजे 62.40 अंक या 0.61% की मजबूती के साथ 10,229.85 पर है। वहीं सेंसेक्स 32,432.69 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 32,488.23 पर खुलने के बाद 187.01 अंक या 0.58% की बढ़ोतरी के साथ 32,619.70 से स्तर पर चल रहा है। इस समय बाजार के छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी बढ़ोतरी दिख रही है। बीएसई मिडकैप में 0.56% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.70% की बढ़त दिख रही है, जबकि निफ्टी मिड 100 में 0.55% और निफ्टी स्मॉल में 0.51% की बढ़त है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 29 शेयरों में मजबूती के साथ ही केवल 2 शेयरों में कमजोरी है। सेंसेक्स के प्रमुख शेयरों में से टाटा मोटर्स 1.64%, सिप्ला 1.42%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.29% और भारती एयरटेल 1.27% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में विप्रो 1.32% और ऐक्सिस बैंक में 0.84%% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 50 शेयरों में से इस समय 42 शेयरों में बढ़त है, जबकि 8 शेयर कमजोर स्थिति में हैं। निफ्टी का 1 शेयर सपाट स्थिति है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2017)