डॉव जोंस (Dow Jones) में 200 अंक से ज्यादा की तेजी

मंगलवार के कारोबार में अमेरिकी बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली।
कुछ बड़ी कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतरीन रहने के चलते निवेशकों में उत्साह बना रहा। नेटफ्लिक्स ने ग्राहकों की संख्या में आशा से अधिक वृद्धि हासिल की, जिससे यह शेयर सूचकांक में सबसे तेज रहा। इसी तरह गोल्डमैन सैक्स, जॉनसन ऐंड जॉनसन और यूनाइटेड हेल्थ जैसी कंपनियों ने भी अनुमानों से बेहतर नतीजे दिखाये, जिससे इनके शेयर भावों में उछाल आयी। 
डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (DJIA) 214 अंक या 0.87% चढ़ कर 24,787 पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 (S&P 500) में 29 अंक या 1.07% की मजबूती आयी और यह 2,706 पर पहुँचा। वहीं तकनीकी शेयरों का सूचकांक नैस्डैक कंपोजिट (NASDAQ Composite) 125 अंक या 1.74% की उछाल दर्ज करते हुए 7,281 पर पहुँच गया। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2018)