भारतीय बाजार मजबूती के साथ बंद, सेंसेक्स 96 अंक चढ़ा

बुधवार को गिरावट दर्ज करने के बाद गुरुवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक एक बार फिर मजबूती के साथ बंद हुए। 
ध्यान रहे कि मंगलवार वह लगातार नौंवा कारोबारी सत्र था, जब बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स हरे निशान में बंद हुआ था, हालाँकि बुधवार को यह सिलसिला टूट गया था। इन नौ सत्रों में सेंसेक्स ने 1,376 अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की थी। 
गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और कारोबार के आखिर में यह 96 अंक या 0.28% चढ़ कर 34,427 पर रहा। बीएसई मिडकैप में 0.63% और बीएसई स्मॉलकैप में 0.60% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty 50) में आज 0.37% की मजबूती रही और यह 10,565 पर बंद हुआ। एनएसई मिडकैप 50 में 0.73% की बढ़त दर्ज की गयी।
गुरुवार को बीएसई पर हुए कारोबार में सेंसेक्स के 31 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 14 शेयर लाल निशान में रहे, एक शेयर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज टाटा स्टील में 3.17%, यस बैंक में 2.83% और भारती एयरटेल में 2.64% की मजबूती दर्ज की गयी। दूसरी ओर ऐक्सिस बैंक 0.91% की गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2018)