लगातार दूसरे दिन उछला बाजार, सेंसेक्स 261 अंक मजबूत

कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

आज बैंकिंग शेयरों के साथ वित्तीय, तेल, धातू और तकनीकी शेयरों ने बाजार को सहारा दिया। वहीं रुपये के 16 महीनों के निचले स्तर पर पहुँच जाने से आईटी शेयरों में भी मजबूती आयी, जिनमें टीसीएस ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर छूते हुए 7 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूँजी का आँकड़ा पार कर लिया। हालाँकि अमेरिकी-चीन व्यापार तनाव और अमेरिका-उत्तरी कोरिया शिखर सम्मेलन पर अनिश्चितता के बीच यूरोपीय और एशियाई बाजारों में स्थिति मिली-जुली रही।
आज बीएसई सेंसेक्स 34,663.11 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 34,753.47 पर खुला और 35,017.93 अंकों के शिखर तक चढ़ा। सत्र के अंत में सेंसेक्स 261.76 अंक या 0.76% की वृद्धि के साथ 34,924.87 पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी 10,513.85 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 10,533.05 पर खुल कर 91.30 अंकों या 0.87% की वृद्धि के साथ 10,605.15 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी का ऊपरी स्तर 10,628.05 औऱ निचला स्तर 10,524 का रहा। बाजार ब्रेड्थ सकारात्मक रही, जिससे इंडिया वीआईएक्स (VIX) में 4.46% की कमजोरी आयी।
दूसरी ओर आज छोटे-मंझोले बाजारों में अधिक बढ़त हुई। बीएसई मिडकैप में 1.55% और बीएसई स्मॉलकैप में 1.17% की वृद्धि दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 में 1.95% और निफ्टी स्मॉल 100 में 1.52% की बढ़त आयी।
बीएसई के 31 शेयरों में से 24 शेयर हरे और 07 शेयर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी में 4.59%, टाटा स्टील में 3.43%, यस बैंक में 2.71% इंडसइंड बैंक में 2.29%, अदाणी पोर्ट्स में 2.17% और ऐक्सिस बैंक में 1.88% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों मे कोल इंडिया में 1.36%, आईटीसी में 1.04%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 0.56%, टीसीएस में 0.43%, आईसीआईसीआई बैंक में 0.25% और डॉ रेड्डीज में 0.08% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 41 शेयरों में तेजी के साथ इतने ही 09 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 25 मई 2018)