मजबूती के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 35,500 के पार

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty 50) में आज 0.58% यानी 62 अंकों की तेजी रही और कारोबार के आखिर में यह 10,772 पर रहा। निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 20 शेयरों मेें गिरावट दर्ज की गयी, एक शेयर का भाव कारोबार के आखिर में अपरिवर्तित रहा। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 0.74% यानी 261 अंकों की मजबूती के साथ 35,547 पर बंद हुआ। इसके अलावा बीएसई मिड कैप सूचकांक में 0.23% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.27% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बीएसई सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो 31 में से 25 शेयर हरे निशान में रहे, जबकि छह शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज में तकरीबन ढाई प्रतिशत और इंडसइंड बैंक के शेयर में लगभग सवा दो प्रतिशत की तेजी रही। वीईडीएल में 2.1%, यस बैंक में 1.66%, कोटक बैंक में 1.58% और टाटा स्टील में 1.52% की मजबूती दर्ज की गयी। ओएनजीसी के शेयर में लगभग सवा प्रतिशत की गिरावट रही। (शेयर मंथन, 20 जून 2018)