निफ्टी 11,000 के ऊपर बंद, सेंसेक्स ने छुआ रिकॉर्ड स्तर

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शानदार बढ़ोतरी से निफ्टी 11,000 के ऊपर बंद हुआ।

वहीं कारोबार के दौरान सेंसेक्स अपने आज तक के शिखर तक चढ़ा। आज बीएसई पर सर्वाधिक ऊर्जा में 3.07% की मजबूती आयी, जबकि तेल-गैस, बैंक और वित्तीय शेयरों ने भी सूचकांकों को सहारा दिया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भी 1,098.80 रुपये का अब तक का सर्वाधिक स्तर छुआ, जिससे कंपनी की बाजार पूँजी 100 अरब डॉलर का आँकड़ा पार कर गयी।
बीएसई सेंसेक्स (BSE SENSEX) 36,265.93 अंकों के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 36,424.23 पर खुला और कारोबार के दौरान 36,699.53 अंकों के सर्वकालिक उच्चतम स्तर तक चढ़ा। आखिर में सेंसेक्स 282.48 अंक या 0.78% की मजबूती के साथ 36,548.41 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 10,948.30 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 11,006.95 पर खुल कर 74.90 अंक या 0.68% की बढ़ोतरी के साथ 11,023.20 पर बंद हुआ। आज निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,078.30 और निचला स्तर 10,999.65 का रहा।
दूसरी तरफ प्रमुख सूचकांकों के विपरीत आज छोटे-मंझोले बाजारों में कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) में 0.52% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE SmallCap) में 0.06% की कमजोरी आयी। वहीं निफ्टी मिडकैप 100 (Nifty Midcap 100) 0.44% और निफ्टी स्मॉल 100 (Nifty Small 100) 0.18% नीचे फिसले।
बीएसई के 31 शेयरों में 17 शेयरों में मजबूती और 14 शेयरों में कमजोरी रही। आज के कारोबार में सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.42%, विप्रो में 2.44%, लार्सन ऐंड टुब्रो में 1.94%, एचडीएफसी में 1.74%, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1.49% और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.46% की बढ़त आयी। गिरने वाले शेयरों में से वेदांत में 3.05%, इन्फोसिस में 1.95%, बजाज ऑटो में 1.66%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा में 1.40%, हीरो मोटोकॉर्प में 1.20% और अदाणी पोर्ट्स में 1.04% की कमजोरी दर्ज की गयी। वहीं निफ्टी के प्रमुख 50 शेयरों में से 28 शेयरों में तेजी के साथ 22 शेयरों में मंदी रही। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2018)