अच्‍छे वैश्विक रुझान और सकारात्‍मक तिमाही नतीजों से संभला बाजार का मूड : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक बुधवार (24 अप्रैल) को निफ्टी लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मजबूत बना रहा और 34 अंकों की तेजी के साथ 22402 के स्तर पर बंद हुआ। 

ज्‍यादातर क्षेत्रीय सूचकांक भी हरे निशान में रहे और धातु, हेल्‍थकेयर और रियल्‍टी स्‍टॉक में खरीदारी आयी। कमॉड‍िटी के मूल्‍य में तेजी, चीन की अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार और भविष्‍य में स्‍वस्‍थ माँग की उम्‍मीद में धातु स्‍टॉक में नयी खरीद देखने को म‍िल रही है। मध्‍य पूर्व में भूराज‍नीतिक तनाव में सुधार आने और निवेशकों का फोकस आय के मौसम पर शिफ्ट होने के बीच वैश्‍विक बाजारों का रुख सकारात्‍मक हो गया। 

वैश्‍व‍िक समकक्ष से मिले सकारात्‍मक रुझान, स्‍वस्‍थ घरेलू मैक्रो आँकड़े और अनुमान के अनुरूप चौथी तिमाही के नतीजों के दम पर निफ्टी ऊपर बढ़ रहा है। हमारा मानना है क‍ि बाजार में बुलिश मोमेंटम बना रहेगा। इसके अ‍तिरिक्‍त चुनाव प्रारंभ के साथ भारत के अस्‍थ‍िरता सूचकांक व‍िक्‍स में तीव्र गिरावट निकट समय में उतार-चढ़ाव में कमी आने का संकेत दे रही है। प्रमुख क्षेत्रों में गत‍ि जारी रहने का अनुमान है। 

(शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)