डीएलएफ (DLF) का तिमाही मुनाफा 6.4% बढ़ा

रियल एस्टेट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी डीएलएफ (DLF) ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

कंपनी का तिमाही कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछली तिमाही के 438 करोड़ रुपये से बढ़ कर 466 करोड़ रुपये हो गया है। इस तरह मुनाफे में तिमाही-दर-तिमाही 6.4% बढ़ोतरी हुई है। अगर 2009-10 की तीसरी तिमाही से तुलना करें तो मुनाफे में 0.42% की हल्की कमी आयी है। कंपनी की कुल आमदनी बढ़त दर्ज की गयी है। यह अक्टूबर-दिसंबर 2010 के 2152 करोड़ रुपये से 20% बढ़ कर 2594 करोड़ रुपये पर पहुँची। तिमाही आमदनी की साल-दर-साल तुलना करने पर 3% की मामूली बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी ने 2010-11 की तीसरी तिमाही में 2.74 रुपये की प्रति शेयर आय (ईपीएस) हासिल की है।
शेयर बाजार में आज के कारोबार में डीएलएफ के शेयर भाव में उतार-चढ़ाव का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 229.30 रुपये तक ऊपर चला गया। हालाँकि अब इसकी मजबूती में कमी आयी है और बीएसई में सुबह 11:25 बजे यह 0.80% की बढ़त के साथ 225.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2011)